
सना। सऊदी अरब ने गठबंधन सेनाओं के साथ मिलकर की यमन की राजधानी साना पर बमबारी की है। सउदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 14 की मौत की खबर है। यह हमला यमन की राजधानी सना में एक फूड फैक्ट्री पर किए गए थे। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। मरने वाले सभी फूड फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार हवाई हमले यमन के शिया विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किए गए थे लेकिन उनमें से एक फूड फैक्ट्री पर हो गया। मालूम हो कि कुवैत में यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार और देश के शिया विद्रोहियों के बीच बातचीत असफल होने के बाद लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं।
विद्रोहियों के नेता मोहम्मद अब्देल सलम के अनुसार सउदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है जिसके चलते उनके विमान राजधानी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
जब से गठबंधन सेना ने हाउथयों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं तब से लेकर अब तक 9 हजार मौतें हो चुकी हैं वहीं 2.4 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।