राहुल और प्रियंका ने यूपी सरकार पर कसा तंज, जानिए कही ये बात…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर अपना निशाना साधा है । राहुल गांधी ने ट्वीटर अकाउंट के जरिए एक खबर को साझा करते हुए लिखा है कि, कैसे शुरू हुआ- बेटी बचाओ, अब यह कैसा चल रहा है- अपराधी बचाओ।’ वहीं काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ?’
आपको बता दे कि, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है, उमसें साफ दिख रहा है कि बीजेपी विधायक शानिवार( 17-10-2020) को पुलिस द्धारा अरेसट किए अपराधी को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों का हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटनास्थल पर कोई हंगामा नहीं हुआ और ये सब उनकी छवि को खराब करने के लिए करा जा रहा है ।