मार्क जुकरबर्ग का बड़ा बयान, नफरत और हिंसा फैलाने वाले पोस्ट की फेसबुक पर कोई जगह नहीं
सोशल मीडिया पर यूर्जस द्धारा कुछ ऐसे भड़काऊ पोस्ट शेयर किए जाते हैं, जिनको पढ़कर लोग उर्ग हो जाते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि लोगों के बीच हिंसा और अराजकता बढ़ने लगती हैं। इन्हीं कारणों के चलते फेसबुक ने अपनी पॉलिसी बदल दी है। जिसकी जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट के जरिए दी है। उस पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने लिखा, हम हेट स्पीच पॉलिसी को अपडेट कर रहे हैं।
हमने ऐसे सभी पोस्ट को हटा दिया है जो नफरत, अपराध, सामुहिक हत्या, हिंसा और होलोकॉस्ट को बढ़ावा देने वाले थे। यदि कोई फेसबुक पर होलोकॉस्ट को सर्च करता है, तो हम उसे सही कंटेंट तक ले जाने की कोशिश करेंगे।’आपको बता दें, विश्व यहूदी कांग्रेस कई वर्षों से विश्व यहूदी कांग्रेस फेसबुक से होलोकॉस्ट डिनायल सामग्री हटाने की मांग कर रही थी। ऐसे में फेसबुक का यह फैसला उनकी मांग पूरी करने वाला है।