लखनऊ: यूपी में लगातार महिलाओ के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं अभी हाथरस कांड का मामल सुलझा भई नहीं था कि यूपी के ही फतेहपुर में अब एक शिक्षिका की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।

मामला फतेहपुर के मलवां थानाक्षेत्र का है। जहां युवती गांव में एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गांव में भारी फोर्स तैनात है। डीएम और एसपी रात में ही घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंच गये थे। शुरूआती जांच में एक युवक का नाम सामने आने के बाद से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने गांव ले जाने से रोका तो परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जोर –जोर से शोर मचाने लगे।
मृतका के घरवालों ने अपनी बेटी के साथ गैंगरेप किये जाने का आरोप लगाया। उनके द्वारा आधे घंटे तक हंगामे करने के बाद पुलिस ने शव को गांव ले जाने की अनुमति दी तब जाकर वे लोग शांत हुए।
इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ाने की बात उनसे कही है।
दरअसल मृतका की उम्र 20 साल है। वह मलवां की रहने वाली है। पहले अपने गांव के अंदर ही प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाने का काम करती थी।
बुधवार शाम घर से शौच के लिए निकली थी। वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाशना शुरू किया। जिसके बाद देर रात शिक्षिका का शव खेत से पाया गया। कपड़े अस्त व्यस्त थे और उन पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे।
उसके बाद जब घरवालों ने पुलिस को पूरी बात बताई तो फिर जांच शुरू की गई। इस दौरान पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवती और आरोपी अलग-अलग जाति के हैं।