ये हैं अदब की नगरी लखनऊ के 9 सबसे अमीर हस्तियां

लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता हैं । लखनऊ अपनी तहज़ीब और ऐतिहासिक इमारतों की वज़ह से पूरे देश भर में मशूहर हैं। यहां कई सालों तक कई नवाबों ने राज किया हैं जिनके पास बेशूमार दौलत थी । पर अगर अभी की बात करे तो लखनऊ में एक से एक बढ़कर अमीर लोग रहते हैं । तो आइए जानते है लखनऊ की सबसे अमिर हस्तियों के बारे में

  1. इंतजार अहमद आब्दी

इंतजार अहमद आब्दी राजनीतिज्ञ हैं,  इंतजार बहुजन समाजवादी पार्टी के सदस्य भी रह चुके हैं । अहमद ने मायवती सरकार में मंत्री पद पर कार्य किया था । इंतजार यही लखनऊ में रहते हैं । वही इंतजार अहमद के पास लगभग 30 -40 करोड़ रूपये की संपत्ति है ।

2.  मनोज भार्गव

मनोज भार्गव एक यूएस बेस्ड बिड़नेस मैन हैं । माना जाता है कि मनोज के पास भार्गव के अरबों की संपत्ति हैं ।  साल 2014 में मनोज को फोब्र्स में उन्हें सबसे अमीर लोगों की लिस्ट शामिल किया था ।

3.   जगरीत प्रताप सिंह

जगरीत प्रताप सिंह कंटेंट मार्केटिंग के दुनिया का जाना माना नाम हैं। जगरीत वायरल वीडियों और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूटिंग प्लेट़फॉर्म में से एक हैं । 

4.कुशाल टंडन

टी.वी और बॉलीवुड जगत के मशहूर कुशाल टंडन भी इस लिस्ट में शामिल हैं । कुशाल टंडन ने टी.वी के कई बड़े शो में काम किया हैं । कुशाल ने बिग-बॉस , नच बलिए , फ़ियर फ़ैक्टर और बेहद जैसे शो में काम कर लोग का दिल जीता हैं ।

5.  प्रशांत शंकर पाठक

प्रशांत शंकर पाठक एक इंडो कनेडियन बिज़नेस मैन हैं वो रीच मैन हॉवर कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर हैं । प्रशांत के पास भी अरबों की संपत्ति हैं । प्रशांत ने अपनी पढ़ाई कानपुर के आईआईटी कॉलेज से पूरी की हैं ।

6.  बाबा सहगल

बाबा सहगल एक फ़मेस सिंगर, म्यूज़िक कंपोजर , रैपर को साथ एक्टर भी हैं । बाबा ने अपने करियर दौर में कई हिट गानें दिए हैं । बाबा सहगल के पास भी अरबों – करोंड़ो की संपत्ति हैं ।

7. जगदीश गांधी

सी.एम.एस के संस्थापक जगदीश गांधी लखनऊ के सबसे अमीरों के लिस्ट में शामिल हैं । कहा जाता हैं की जगदीश गांधी के पास तकरीबन 50 से 60 करोड़ रूपये की संपत्ति हैं ।

8. सुब्रत रॉय

सहारा इंडिया के सीईओ सुब्रत रॉय लखनऊ के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं । सुब्रत के पास लाखों करोड़ो की संपत्ति हैं । पर इस वक्त सुब्रत जेल में हैं उनके ऊपर आरोप हैं की उन्होंने सहारा के निवेशकों के हजारों करोड़ पैसे वापस नही किए थे ।

9. राकेश जैन

राकेश जैन दुनिया के फ़ेमस वैज्ञानिकों में एक हैं । राकेश जैन ने कानपुर के आईआईटी कॉलेज से  कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हैं

LIVE TV