Google Meet ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग को लेकर कही ये बात
लखनऊ। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है जिसके चलते हैं। कई कंपनियों में और कॉलजों में ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए ही मीटिंग्स की जा रही हैं वहीं बच्चे भी ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में Google Meet ने कुछ पहले अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दे दिया था Google Meet में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग के लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी थी। जिसके बाद कहा था कि वह 60 मिनट के बाद यूजर अगर 1 घंटे से ज्यादा वीडियो कॉलिंग करते हैं तो उन्हें चार्ज देना पड़ेगा ।
वही Google Meet ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है गूगल ने अब 30 सितंबर की डेडलाइन को बढ़ाकर मार्च 2021 तक का कर दिया है मैं एक बार में 100 से अधिक लोगों को आप आसानी से जोड़ सकते हैं कंपनी के तरफ से महामारी के दौरान को करनी वीडियो कॉलिंग मुक्त कर दिया गया था साथ ही इसी दौरान लोगों को गूगल मीट के जरिए लगातार नए फीचर दिए जा रहे हैं।
गूगल के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक, GSuite टीम का कहना है कि गूगल मीट का नया न्वाइज कैंसिलेशन फीचर आर्टिफिशियल इटेलिजेंस तकनीक पर आधारित है। यूजर्स इस फीचर के जरिए वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में पालतू जानवर और आस-पास के निर्माण स्थल से आने वाली आवाज को रोक सकेंगे।