
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के ब्लॉक सहपऊ में आपूर्ति विभाग ने सहपऊ चौराहा के पास 32 कट्टे चावलों से लदे एक टैक्ट्रर ट्रॉली को पकड़ लिया। चावल से भरे टैक्ट्र ट्रॉली के पकड़े जाने की सूचना पर एसडीएम सादाबाद भी मौके पर पहुँच गए। पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत ने दो लोगों के नाम कोतवाली में सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करने एफआइआर देर रात दर्ज करा दी है।

यह है मामला
मुखबिर की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक एवं उसके हमराह पूर्ति लिपिक संतोष कुमार एवं पूर्ति लिपिक दर्शन सिंह ने सहपऊ चौराहा पर चावल से लदे एक टैक्ट्र ट्रॉली को दबोच लिया, जब चावलों की जांच की गई तो उसमें हाथ से सिले हुए प्लास्टिक के 17 कट्टे वजन 60 किलो प्रति कट्टा तथा हाथ से सिले जूट के 11 कट्टे वजन 60 किलो प्रति कट्टा एवं मशीन से सिले जूट के चार कट्टे मिले, जिसका वजन 50 किलो प्रति कट्टा निकला। इन कट्टों पर खाद्य एवं रसद विभाग एवं वर्ष 2019-2020 अंकित था। उपरोक्त सभी कट्टों का वजन 18,80 कुंतल है जब पूर्ति विभाग टैक्ट्र का निरीक्षण कर रहा था तो उसी समय शिवम भाटिया पुत्र गोपाल भाटिया निवासी सहपऊ मौके पर आए उनसे पूछताछ करने पर बताया कि रामकुमार गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता निवासी महरारा भी उनके साथ चावल की खरीद फरोख्त में शामिल है। निरीक्षण के दौरान शिवम भाटिया वहां से मौका पाकर भाग गया। डीएम के अनुमोदन के बाद पूर्ति निरीक्षक ने उपरोक्त दोनों लोगों के विरुद्ध कोतवाली में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।