
बॉलिवुड के बादशाह शाहरूख खान और ब्यूटिफुल बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को एक बार फिर एक साथ फिल्म में जल्द देखा जाएगा। आपको बता दें, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म का अनाउंसमेंट 27 सितंबर 2020 को होना है।

एक बार फिर शाहरूख और दीपिका की दमदार जोड़ी बिग स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है। फैंस को अब इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।
यह भी पढ़ें : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका के गले की हुई सर्जरी, निकाली गईं 8 गांठें
रिपोर्टस की मानें तो, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान तमिल डायरेक्टर ऐटली कुमार की अगली फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘सनकी’ होगा। लेकिन इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है।