यू ट्यूब डिसलाइक, मतलब अनजाने में ही सही लेकिन आप कर रहे हैं क्रिएटर की मदद!
यूट्यूब पर आपने डिसलाइक बटन को जरूर देखा होगा और आपने कई वीडियो को डिसलाइक भी किया होगा। इस बटन को इसलिए बनाया गया था जिससे वीडियो बनाने वाला यह जान सके कि उसकी ऑडियन्स को उसका कंटेट पसंद आ रहा है या नहीं। लेकिन इन दिनों डिसलाइन मॉब एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। यह डिसलाइक मॉब वह भीड़ है जो किसी खास वजह के चलते वीडियो पर डिसलाइक्स की बारिश करने लगती है। इसके बाद वीडियो पर डिसलाइक की संख्या उतनी अधिक बढ़ जाती है कि उसके नीचे लाइक की संख्या बिल्कुल न के बराबर बचती है।
डिसलॉइक मॉब का इन दिनों पहला उदाहरण सड़क 2 के ट्रेलर आने के बाद देखने को मिला था। वीडियो पर इतने डिसलाइक्स मिले की यह दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक करने वाला वीडियो बन गया। इसके बाद इसका उदाहरण उस दौरान भी देखने को मिला जब भारत में भर्ती परीक्षाओं से नाराज लोगों ने पीएम मोदी के मन की बात के वीडियो पर धावा बोल दिया। हालांकि इस तरह वीडियो को डिसलाइक करने से कितना नुकसान होता है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। और नुकसान होता भी है या फायदा होने लगता है इस बारे में भी शायद अभी तक लोग नहीं जानते हैं।
खास बात यह है कि अगर वीडियो पर ज्यादा डिसलाइक्स आने के चलते उसको कुछ नुकसान होता, जैसे उसकी विजिबिलिटी घटती या वीडियो को यू ट्यूब से हटाया जाता तो ऐसा फिलहाल कोई उदाहरण नहीं है। इसके विपरीत तमाम डिसलाइक्स के वाबजूद सड़क 2 का ट्रेलर कई दिन ट्रेडिंग में बना रहा। जानकार तो यह भी बताते हैं कि यह डिसलाइक करने वाली भीड़ उल्टा वीडियो को प्रमोट करने में मददगार साबित होती है। होता यह है कि जब आप किसी वीडियो को डिसलाइक कर बाकि लोगों से भी करवाते हो तो उसके साथ ही दरअसल में आप उस वीडियो को प्रमोट कर रहे होते हो। जाहिर तौर पर कोई भी वीडियो को बिना प्ले किये डिसलाइक नहीं कर सकता। इस तरह आप भले ही भीड़ को वीडियो को डिसलाइक करवा क्रिएटर को निराश करने के लिए कह रहे हो लेकिन कहीं न कहीं उसके फायदे के पीछे का कारण भी आप ही बन रहे हो।
अगर अभी तक सबसे ज्यादा डिसलाइक किये गये वीडियो की बात की जाए तो यूट्यूब पर टॉप पर खुद उसका ही वीडियो यू ट्यूब रिवाइंड 2018 है। जिसे 1.82 करोड़ लोगों ने डिसलाइक किया है। वहीं दूसरे नंबर पर बेबी म्यूजिक वीडियो है जिसे 1.16 करोड़ लोगों ने डिसलाइक किया है। लेकिन चौकाने वाले बात यह है कि इस वीडियो को अभी तक क्रमशः 20 और 22 करोड़ बार तक देखा जा चुका है। जाहिर तौर पर यह डिसलाइक भी एक तरह का इंगेजमेंट है जिसके चलते वीडियो अच्छा परफॉर्म करने लग जाता है।