
लखनऊ: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना के लिए क्या नेता, क्या आम आदमी सबको अपनी चपेट लेने लगा है इसी बीच यूपी से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने गले में खराश और तकलीफ की वजह से कोरोना की जांच कराई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
इससे पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही जम्मू-कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी के सात नेताओं के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी बुधवार को सामने आई थी। इससे पहले यूपी की योगी सरकार में 10 से अधिक मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें दे लोगो की मौत हो गई है।
वहीं देश के अंदर कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोना के केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बढ़कर 67,376 हो गई है। संक्रमित मामलों में से 8,15,538 अभी भी सक्रिय मामले हैं।
जबकि अभी तक कोरोना के 2,970,492 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को अगर देखें तो 68,584 मरीज पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से ठीक हुए हैं जिसके बाद देश में रिकवरी दर 77.09 प्रतिशत हो गया है।