बच्चे को गोद से उतार महिला ने अचानक लगा ली आग, जानिए क्या है पूरा मामला

देहरादून में अचानक महिला द्वारा खुद को आग लगाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया। महिला द्वारा सरेआम उठाए गये इस आत्मघाती कदम से सभी को होश फाख्ता हो गये।

आपको बता दें कि देहरादून में राह चलते एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के त्यागी रोड की है। जहां महिला ने अपने गोद लिये बच्चों को अचानक उतार कर खुद पर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि घायल महिला अपना नाम भी बता पाने में अक्षम थी। हालांकि मामले में सूचना मिलते ही उसका पति अस्पताल पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

LIVE TV