यूट्यूब पर छाया नेहा और परमिश का गाना ‘डायमंड दा छल्ला’

बॉलीवुड फेेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री में अपने हिट गानों के लिए जानी जाती हैं। अब तक नेहा ने कई सुपरहिट गानें दिए हैं। पिछले काफी समय से नेहा के फैंस उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे। तो अब फैंस का ये इंतजार खत्म हुआ नेहा कक्कड़ का नया पंजाबी गाना ‘डायमंड दा छल्ला’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में वह पहली बार पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा के साथ नजर आ रही हैं। इस गानें में दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। रिलीज होते ही नेहा और परमिश का गाना ‘डायमंड दा छल्ला’ यूट्यूब पर छा गया है। वहीं ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है।

 नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा की गाने में केमेस्ट्री देखने लायक। ये गाना कल यानी 25 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। अबतक इस गाने को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को नेहा ने अपनी आवाज तो दी ही है साथ ही उन्होंने इसमें अपनी एक्टिंग का भी जबरदस्त तड़का लगाया है। वहीं परमिश वर्मा ने भी इस गाने को अपनी आवाज दी है। गाने का संगीत रजत नागपाल ने दिया है, जबकि गीत विक्की संधू ने लिखे हैं। 

आपको बात दें कि ‘डायमंड दा छल्ला’ म्यूजिक वीडियो को गुरिंदर बावा ने डायरेक्ट किया है। परमिश वर्मा के बारे में बात करें तो वह एक सिंगर होने के साथ ही एक एक्टर  और वीडियो निर्देशक हैं। उनको खासतौर पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए जाना जाता है।

बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा के साथ एक फोटो शेयर की थी। उस तस्वीर में परमिश वर्मा ने नेहा कक्कड़ को गोद में उठा रखा है। इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने ​कैप्शन में लिखा, ‘मैं परमिश कैंदा थक गया, आप इतने हैवी हो नेहा। लेकिन आप बहुत स्वीट और अच्छी इंसान भी हैं। वह आज से पहले इतने अच्छे किसी इंसान से नहीं मिले हैं और मुझे उसके लिए भी ऐसा ही लगता है। वैसे मेरा वजन 43 किलो है।’  

https://www.instagram.com/p/CEOJ__BDtFa/?utm_source=ig_embed
LIVE TV