
यूपी के बलिया जिले के फेफना से सामने आई वारदात ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं। यहां सोमवार को पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के सामने आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। वहीं प्रधान के घर के नजदीक हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सामने आई यह वारदात यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।

मामले को लेकर बलिया एसपी देवेंद्रनाथ ने बताया कि झगड़े के बाद पट्टीदारों ने ही पत्रकार रतन सिंह को गोली मार दी। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है जबकि पूरे राज्य के पत्रकारों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। वहीं पत्रकार की इस तरह हत्या होने के बाद मृतक के परिजन धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों की मांग है कि फेफना थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाए। जिसके बाद एसपी देवेंद्र नाथ ने थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय को निलंबित कर दिया है।