
कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया है कि वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की है।

इसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। पत्र के कांग्रेस के 20 शीर्षथ नेताओं ने पार्टी के आंतरिक संकट का जिक्र करते हुए नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा की मांग की है। वहीं बताया जा रहा है कि कल होने वाली कार्यसमिति की बैठक में इस पर अहम चर्चा होगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है। कार्यसमिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम इस विषय पर चर्चा हो सकती है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबित बैठक सोमवार सुबह 11 बजे से शुरु होगी।