फिर फंसे सलमान खान, अब सुप्रीम कोर्ट में होगा किस्‍मत का फैसला

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर में चिंकारा के शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया गया था। राजस्‍थान हाईकोर्ट का यह फैसला सलमान के लिए बड़ी राहत लेकर आया था। लेकिन अब हाईकोर्ट के इस फैसले को प्रदेश की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना लिया है। जल्द ही सलमान को दी गई सजा पर फिर से सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें; न शाहरुख न कोई बड़ा स्टार फिर भी फिल्म बनाएंगी फराह खान

सुपरस्टार सलमान

संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग में यह फैसला किया है।

यह भी पढ़ें; टेलर स्विफ्ट के प्यार की वजह से टूटा थॉर के लोकी का सपना

सुपरस्टार सलमान को पांच साल की सजा

खबरों के मुताबिक सरकार सलमान खान के मामले में पूरी जांच कर रही है और सरकार ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मन बना लिया है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने 25 जुलाई को भवाद और मथानिया में चिंकारा के शिकार के दो मामलों में सलमान की याचिका को स्वीकार कर उन्हें बरी कर दिया था।

यह भी पढ़ें;  ‘इश्कबाज़’ से पेंटर बनना चाहते हैं कुणाल जयसिंह

साल 1998 में सलमान के खिलाफ भवाद गांव में दो चिंकारा और मथानिया (घोड़ा फार्म) में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी ठहराते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी।

 

LIVE TV