‘इश्कबाज़’ से पेंटर बनना चाहते हैं कुणाल जयसिंह

मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में एक चित्रकार की भूमिका निभा रहे एक्टर कुणाल जयसिंह को उम्मीद है कि वह जल्द ही पेंटिंग बनाना सीख लेंगे। कुणाल अपने पिता का चित्र बनाकर उन्हें भेंट करना चाहते हैं। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में ओंकार सिंह ओबेराय के रूप में नजर आ रहे कुणाल पहले ही अपने कलात्मक कौशल पर काम कर रहे हैं।

 कुणाल जयसिंह

यह भी पढ़ें; न शाहरुख न कोई बड़ा स्टार फिर भी फिल्म बनाएंगी फराह खान

कुणाल जयसिंह ने की शूटिंग 

कुणाल ने कहा, “मैंने विभिन्न उन दृश्यों की शूटिंग की है, जिनमें मैं अपने आदर्श पर काम कर रहा हूं। इसके साथ मैं असल में पेंटिंग सीखना चाहता हूं। सेट पर हमारे साथ कलाकार सह-मूर्तिकार हैं, जो दृश्यों में हमारी मदद करते हैं।”

यह भी पढ़ें; साउथ के स्टार चिरंजीवी से कटरीना ने कहा, प्लीज… मैं ऐसा नहीं कर सकती

उन्होंने कहा, “शूटिंग या लंच के बीच, मैं उनके साथ जाता हूं और मैं अपने पिता की तस्वीर बनाने की तैयारी कर रहा हूं। यह मैं उन्हें भेंट करूंगा।”

यह भी पढ़ें; श्रीदेवी की बेटी ने फिर की गंदी बात, तस्‍वीर वायरल

कुणाल ने बताया कि उनके पिता सुनील जयसिंह उनके सबसे बड़े प्रशंसक और आलोचक भी हैं।

‘इश्कबाज’ तीन भाइयों की कहानी पर आधारित है।

LIVE TV