टेलर स्विफ्ट के प्यार की वजह से टूटा थॉर के लोकी का सपना

लंदन| हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन को फेमस ब्रांड अरमानी का चेहरा बनने की आस सिंगर टेलर स्विफ्ट के साथ प्यार के कारण गंवानी पड़ी। मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द नाइट मैनेजर’ स्टार हिडलस्टन को अरमानी का नया चेहरा बनाने की बात हो रही थी। वह डीजे कैल्विन हैरिस की जगह लेने वाले थे, जिन्होंने इतालवी लेबल के विंटर कलेक्शन का प्रचार किया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार, टेलर से प्यार के कारण फैशन जगत की हस्तियों ने हिडलस्टन के नाम पर विचार करने को लेकर ठंडा रुख अपना लिया है।

टॉम हिडलस्टन

यह भी पढ़ें; न शाहरुख न कोई बड़ा स्टार फिर भी फिल्म बनाएंगी फराह खान

टॉम हिडलस्टन और टेलर स्विफ्ट

हैरिस के साथ टेलर के अगलाव के कुछ ही सप्ताहों बाद से हिडलस्टन (35) ‘शेक इट ऑफ’ सिंगर के साथ डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें; ‘इश्कबाज़’ से पेंटर बनना चाहते हैं कुणाल जयसिंह

एक अमेरिकी फैशन सूत्र ने बताया कि हिडलस्टन के नाम पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब अरमानी को लगता है कि उनकी आवश्यकताओं को वह पूरा नहीं कर पाएंगे।

LIVE TV