नसीरुद्दीन शाह को इस सुपरस्टार ने सिखाया सबक, बिना कुछ बोले कर दिया माफ़

मुंबई| सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने दिवंगत ससुर राजेश खन्ना के बारे में नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी के कारण पैदा हुए विवाद के बारे में कहा कि वह बात नसीरुद्दीन की माफी के साथ ही खत्म हो गई है और अब इस मामले को भूल जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें; श्रीदेवी की बेटी ने फिर की गंदी बात, तस्‍वीर वायरल

नसीरुद्दीन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, “मैं पिछले 25 वर्षो से इस इंडस्ट्री में हूं। मुझे बताइए कि क्या मैंने कभी किसी कलाकार के बारे में कुछ कहा है। किसी बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है कि अपना काम करना चाहिए और मुझे भी यही लगता है कि मुझे केवल अपना काम करना चाहिए..मैं किसी के बारे में कुछ कहने वाला कौन होता हूं।”

अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने बताया

उन्होंने कहा, “हर किसी का बात करने का अपना तरीका होता है और हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है। अब यह बात खत्म हो चुकी है। नसीर साहब ने शालीनता से माफी मांगी है और अगर सभी इसे भूल जाएंगे तो यह अच्छा रहेगा।”

यह भी पढ़ें; सिर्फ एक ही तरह के रोल करना चाहती थी डायना

नसीरुद्दीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में कुछ नहीं बदला है और यह वैसा ही है जैसा 50 साल पहले था।

यह भी पढ़ें; ब्रिटनी स्पीयर्स बोलीं, कौन हैं टेलर स्विफ्ट, मैं नहीं जानती

उन्होंने कहा था, “1970 में हिंदी फिल्मों में साधारण व औसत दर्जे की गुणवत्ता आ गई। यही वह वक्त था जब राजेश खन्ना नाम के एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी तमाम सफलताओं के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना औसत कलाकार थे।”

LIVE TV