
टिहरी. नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय द्वारा मुनिकीरेती स्थित क्रिया योग आश्रम और लिली होटल में क्वारिंटाइन हुए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी जिले में घनसाली विकासखंड के बाद अब प्रताप नगर विकास खंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है,आज आए पॉजिटिव मरीजों में विकासखंड प्रताप नगर से 13, जाखणीधार विकासखंड से 5,घनसाली से 3 और नरेंद्र नगर से 1 समेत कुल 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अनिल कुमार नेगी ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को सुरसिंगधार नई टिहरी कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।