मार्केट में आज से Realme Narzo 10 की बिक्री,जानें कीमत
नई दिल्ली।स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में Narzo 10 को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली बिक्री Flipkart मिलना शुरु हो गई है।आपको बता दें कि लॉकडाउन का पालन करते हुए इस फोन की डिलीवरी देश के ऑरेंज और ग्रीन जोन में ही की जा सकती है।
Realme Narzo 10 को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. यह फोन ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा. यह फोन 11,999 रुपये रखी है।
इस तरह घर पर ही बनाए टेस्टी और हेल्थी ‘काजू कतली’
कैमरा-फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 10 में क्वाड कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी लेंस, 8 MP का लेंस, 2 MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2 MP का लेंस मौजूद है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह कैमरा फोटो और विडियोग्राफी के लिए खास है।
स्पेसिफिकेशन-Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन में साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo U10 से होगा मुकाबला –
Realme Narzo 10 का मुकाबला Vivo U10 से होगा. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है।