Tik Tok Vs Youtube: कैरी मिनाटी का सपोर्ट कर रहें हैं ‘शक्तिमान’, लंबा चलेगा यह वॉर…

इन दिनों कोरोना वायरस के अलावा देश में एक मुद्दा जोरों से उठ रहा है और लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए लगता है कि यह लंबा खिचने वाला है. देश के मशहूर यूट्यूबर जिनका नाम विदेशों में तक फैला है कैरी मिनाटी और टिक टॉक स्टार आमिर सिद्धिकी के बीच अपने-अपने प्लेटफॉर्म को लेकर विवाद छिड़ गया है. कैरी अपनी रोस्टिंग के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वे लाइव गेम स्ट्रिमिंग करके किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने आमिर सिद्धिकी द्वारा कही गई उनके और बाकी यूट्यूबर के बारे में बातों का जवाब दिया था. इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब केवल इसी वीडियो की बात हो रही है. लेकिन यूट्यूब ने उनके इस वीडियो को कुछ दिन में हटा दिया जिसके बाद से उनके फैंस इस बात से खासे नाराज है. इसी बीच कैरी मिनाटी के समर्थन में शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना उतरकर आए हैं.

 

 

 

मुकेश खन्ना ने वीडियो जारी कर कैरी का समर्थन किया हैं। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘मैं कैरी मिनाटी का समर्थन करता हूं। जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई है। कैरी की वीडियोज हटाना मेरे हिसाब से गलत हैं। अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियो को डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक होती हैं।’ आप मुकेश खन्ना का वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं।

MP: इंदौर में सामने आए 24 घंटों में 95 नए मामले, जिले में 2565 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

उन्होंने कैरी को सलाह देते हुए कहा, ‘ऐसे शब्द और वाक्यों का प्रयोग मत कीजिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कई बार गलत शब्दों का प्रयोग करने के वजह से हम सही होने के बावजूद भी गलत होते हैं।’ बता दें कैरी मिनाटी को उसके रोस्ट वीडियोज के लिए जाना जाता है। रोस्ट वीडियो यानी किसी का मजाक बनाते हुए वीडियो बनाना।

 

आमिर सिद्दीकी टिक टॉक के जाने-माने यूजर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूट्यूबर्स को नीचा दिखाने की कोशिश की। फिर यह एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला चल पड़ा। इस छोटी मोटी झड़प ने बड़ा रूप तब ले लिया जब भारत में रोस्टिंग की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले कैरीमिनाटी इस लड़ाई में उतर आए। कैरी ने अपने लगभग 12 मिनट के वीडियो में आमिर सिद्दीकी की जमकर खिंचाई की और उन्हें ढंग से लपेटा।

 

लेकिन यह बात यूट्यूब को अच्छी नहीं लगी इसलिए आखिरकार उसने इस लड़ाई को शांत करने के लिए कैरी मिनाटी का वह वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। अब नया उपजा विवाद इसी बात का है। यूट्यूब ने कैरी का वीडियो हटाते हुए यह बहाना लगाया है कि कैरी मिनाटी का वीडियो दूसरों को प्रताड़ित करने की मंशा रखता है। यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है। जबकि कैरीमिनाटी के प्रशंसक यूट्यूब से उसके उस वीडियो को दोबारा पोस्ट करने की मांग कर रहे हैं।

 

LIVE TV