Jharkhand: कंटेनमेंट जोन में तैनात CRPF जवानों पर लोगों ने किया पथराव, जांच जारी है
झारखंड। कोरोनावायरस से लड़ने में जहां एक तरफ कोरोना वॉरियर्स को लोग सलाम कर रहे हैं वहीं दूसरी और उनपर कुछ लोग पत्थर बरसा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया झारखंड के हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके से जहां शनिवार की देर शाम सीआरपीएफ और स्थानीय नागरिकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद लोगों ने कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की सूचना मिलने के बाद डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
रांची जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, हिंदपीरी में स्थिति अब सामान्य है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।
एडीजी ऑपरेशन एमएल मीना के अनुसार यहां सीआरपीएफ के साथ किसी स्थानीय नेता की बहस हो गई। आरोप है कि सीआरपीएफ जवानों ने इसके बाद उस नेता की पिटाई कर दी। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सीआरपीएफ जवानों पर पथराव शुरू हो गया।
Police force roped into action. The situation was pacified in very less time. Responsible persons in the area were engaged in talks. Now the situation is under control and adequate force is deployed: ML Meena, ADG Operations https://t.co/ZXo9DO89wK
— ANI (@ANI) May 16, 2020
हिंदपीढ़ी पहुंचने वाले अलग-अलग रास्तों को पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। आवागमन रोकने के लिए इन क्षेत्रों में जगह-जगह सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है।