यूपी में कुछ छूट के साथ शुरू हो पाएंगी बस की सेवा, लेकिन देना होगा ध्यान…
कोरोना संकट के चलते बंद पड़े सार्वजनिक परिवहन को लॉकडाउन खत्म होने या लॉकडाउन में ही कुछ बंदिशों के साथ चालू करने की कसरत शुरू हो गई है। सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में काम करने वाले इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्ट एंड डेवलपमेंट पॉलिसी (आईटीडीपी) ने दुनिया के कई देशों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अध्ययन के बाद गाइडलाइन तैयार की है।
कोरोना काल में तय की गई गाइडलाइन के अनुसार ही सार्वजनिक परिवहन का संचालन हो सकेगा। भारत में अगर बसों का संचालन नहीं होगा तो प्राइवेट गाड़ियां सड़कों पर बढ़ेंगी। इससे प्रदूषण बढ़ेगा। पीएम लेवल बढ़ने से कोरोना का खतरा और बढ़ जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो।