Birthday 2020: साई पल्लवी ने ठुकराए थे दो करोड़ रुपए, कम मेकअप में ही करतीं हैं अपनी फिल्में
हर नए अभिनेता या अभिनेत्री के फिल्मों में आने के बाद जरुरी नहीं कि वे फेमस ही हों या लोगों में अपनी पहचान बना सकें. बात जब साउथ की फिल्मों की हो तो आजकल इनके देशभर में फैंस होने लगे हैं. यहां के एक्टर और एक्ट्रेस को दर्शक अब पसंद करने लगे हैं जिसकी वजह से इनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस साई पल्लवी जिन्हें अभिनय की दुनिया में आए हुए ज्यादा वक्त तो नहीं हुआ है लेकिन इनके फैन फॉलोइंग लाजवाब है. अपनी पहली ही फिल्म ‘फिदा’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं तेलुगू अभिनेत्री साई पल्लवी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहीं हैं.
पल्लवी फिल्मों में अपने अलग रोल के लिए जानी जाती हैं। साई की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी हर छोटी से छोटी बात फैंस जानना चाहते हैं। साई साउथ इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। क्या आप जानते हैं कि साई पल्लवी कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। उनके पास मेडिकल की डिग्री है। अगर अभिनेत्री नहीं बनती तो साई एक कार्डियोलॉजिस्ट होतीं। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
सोनाक्षी की कोरोना वॉरियर्स के लिए एक नई पहल, फैंस को भीस है इसमें फायदा…
साई पल्लवी ने जाजिर्या के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। साल 2014 में जब वह TSMU में पढ़ाई कर रही थी, तब निर्देशक अल्फोंज पुथरिन ने साई पल्लवी को फिल्म ‘प्रेमम’ में ‘मलार’ की भूमिका के लिए ऑफर दिया था।
इसके लिए उन्हें साउथ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उनकी मलयालम फिल्म ‘काली’ भी बेहद पॉपुलर हुई थी, और साई पल्लवी की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था। एक्टर होने के साथ साई एक डांसर भी हैं। साई ने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन उन्होंने माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के डांस वीडियो देखकर डांस सीखा है। केरल से न होते हुए भी साई को ओणम सेलिब्रेट करना बहुत पसंद है।
साई पल्लवी की खासियत है स्क्रीन पर कम मेकअप और अपने चेहरे को जस का तस पेश करना। इस वजह से साई पल्लवी सिने प्रेमियों में जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय भी हैं। साई अपनी फिल्मों में कम ही मेकअप में नजर आती हैं। साई पल्लवी ‘सिंघम’ का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार सूर्या के साथ ‘एनजीके’ में नजर आ चुकी हैं। साई पल्लवी 2018 में ‘मारी 2’ रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ नजर आईं थीं और इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था।
क्या आप जानते हैं साई को दो करोड़ का फेयरनेस क्रीम विज्ञापन ऑफर किया गया था लेकिन इस अभिनेत्री ने गोरेपन से जुड़ी क्रीम का प्रमोशन करने से ही मना कर दिया। साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं और ऐसी किसी चीज के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती जो लोगों को भ्रमित करे।