मानसिक स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अभिनेत्री एमा स्टोन ने शुरु किया कैंपेन

कोरोना वायरस तो दुनिया के लिए है ही खतरनाक लेकिन इसकी वजह से हुए दुनियाभर में लॉकडाउन ने लोगों को अब मानसिक रुप से परेशान और हताश करना शुकु कर दिया है. इस बीमारी के साथ-साथ अब कई लोग डिप्रेशन और अवसाद से भी लड़ रहे हैं. इसी विषय पर चिंता जाहिर करतीं हुईं अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री एमा स्टोन नेवीडियो संदेश के जरिए चाइल्ड माइंड इंस्टीट्यूट के तहत वीथ्राइवइनसाइड कैंपेन शुरू किया है. आपको बता दें कि, मई का महीना मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के नाम से भी जाना जाता है.

 

 

इसमें परिवार और बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उपायों की कहानी वीडियो में देनी है। ये वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिए जाएंगे। मैं सिर्फ लिखती हूं पर उसे पढ़ती नहीं  चाइल्ड माइंड इंस्टीट्यूट की बोर्ड सदस्य एमा स्टोन ने बताया कि चिंता होने पर उसके बारे में लिखती हैं।

IforIndia: बॉलीवुड ने बढ़ाया वर्चुअल कॉन्सर्ट से मदद का हाथ, दुनियाभर के 85 कलाकारों ने लिया हिस्सा

वे सिर्फ लिखती और लिखती रहती हैं। वे इस बारे में भी नहीं सोचती की क्या लिख रही हैं और लिखे को दोबारा नहीं पढ़ती। ये मेरे लिए बहुत मददगार होता है।

इस अभियान में जोनाह हिल, मारगॉट रॉबी, ऑक्टेविया स्पेंसर, समेत कई हस्तियां अन्य शामिल हैं।

 

LIVE TV