Uttarakhand: बैसाखी के पावन अवसर पर मां यमुना के भाई शनि महाराज के मंदिर के कपाट खुले

बैसाखी का पावन पार्व आ चुका है और इस शुभ मौके पर भले ही कोरोना महामारी की वजह से लोग मंदिरों में दर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन भगवान की भक्ति में कमी कोई नहीं है. इस अवसर पर  तय मुहूर्त के अनुसार मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव स्थित उनके भाई शनि महाराज के मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए.
शनि
लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए पूजा अर्चना के साथ कपाट आज  प्रातः साढ़े पांच बजे खोले गए। दोपहर मे समेश्वर देवता शनिदेव की डोली मंदिर परिसर में आकर खुशहाली-समृद्धि का आशीर्वाद देगी।
गांव खरसाली में मां यमुना के भाई शनि महाराज का पांच मंजिला प्राचीन मंदिर है। ग्रामीण शनि महाराज को समेश्वर देवता के नाम से पुकारते हैं। हर वर्ष शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जो बैसाखी के पावन पर्व पर खोले जाते हैं।
LIVE TV