‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर की बेटी ने किया उनकी याद में एक वीडियो शेयर, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल…

इस वक्त जब सब अपने घरों में बंद हैं तो किसी न किसी तरह समय काटने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में कई अपनी पुरानी यादों को ताजा करने में लगे हैं. अब इसी कड़ी में हॉलीवुड की एक याद सामने आई है. हॉलीवुड की मशहूर सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फेम स्टार पॉल वॉकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उनकी बेटी मीडो ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो पर न सिर्फ पॉल के फैंस बल्कि हॉलीवुड के सितारे भी रिएक्ट कर रहे हैं.

पॉल वॉकर

 

मीडो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मैं यह शेयर करूंगी।’ वहीं बात वीडियो की करें तो वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीडो फिल्म के सेट पर अचानक पहुंचकर पॉल को सरप्राइज कर देती हैं। बेटी को अचानक दरवाजे पर देखकर एक्टर भी डर जाते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

 

 

https://www.instagram.com/meadowwalker/?utm_source=ig_embed

 

 

पॉल वॉकर के इस थ्रोबैक वीडियो पर ‘वंडर वुमन’ स्टार गेल गेडॉट ने दिल का इमोजी कमेंट किया है। बता दें कि पॉल की 2013 में  नॉर्थ लॉस एंजिलिस में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पॉल वॉकर की जब मौत हुई वह सिर्फ 40 साल के थे। पॉल को गाड़ियों का काफी शौक था। स्पीड को लेकर वॉकर के बारे में कहा जाता है कि वह कार में 42 बार प्रति मिनट के हिसाब से गियर शिफ्ट करते थे। उनको कार रेसिंग का इतना अनुभव था कि लोग कहते हैं अगर हादसे वाले दिन वो अपने दोस्त के बजाय खुद अपनी कार ड्राइव कर रहे होते, तो शायद जिंदा होते।

गौरतलब है कि पॉल ने साल 1985 में 11 साल की उम्र में टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्में करने से पहले ‘हाईवे टू हेवन’, ‘ए टच्ड बाई एन एंजेल द्वारा’, ‘थ्रोब’ और अन्य टीवी शोज में काम किया। वहीं याद दिला दें कि ‘मॉनस्टर इन द क्लोसेट’ पॉल की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने काम किया था।

LIVE TV