कार्तिक आर्यन के ओरिजिनल टैलेंट को पसंद किया,इस एक्ट्रेस ने की जमकर तारीफ
मुम्बई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनके निशाने पर रह चुके हैं. कम ही लोग हैं जिनकी तारीफ आपको कंगना के मुंह से सुनने को मिलेगी. इस लिस्ट में अब एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम भी जुड़ गया है. कंगना ने एक इंटरव्यू में कार्तिक के काम की तारीफ की और उन्हें ओरिजिनल एक्टर बताया।
हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में कंगना ने कार्तिक आर्यन का नाम मेंशन किया. उन्होंने कहा- ‘ इंडस्ट्री में पंचनामा स्टार कार्तिक आर्यन जैसे प्रतिभाशाली लोग हैं. मैंने उनकी फिल्में नहीं देखी लेकिन आप जब तक ओरिजिनल हैं तब तक हमें आपकी जरूरत है. जैसे जब अक्षय कुमार ने खिलाड़ी का रोल प्ले किया था उस वक्त उनमें वो चार्म था. लोगों को अपनी इंडिविजुएलिटी के साथ जुड़ा रहना चाहिए. किसी को अगर कार्तिक आर्यन की मिमिक्री करने को कहा जाए तो वह नहीं कर पाएगा. या फिर गोविंदा की? क्योंकि ये ओरिजिनल हैं और मुझे ओरिजिनल टैलेंट्स पसंद हैं.’
कंगना ने पीएम मोदी को कहा था बेस्ट लीडर
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कंगना इस वक्त अपने होमटाउन मनाली में हैं. इस दौरान उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत भी की थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स द्वारा बनाए जा रहे क्वारनटीन वीडियोज को बेमतलबी बताया था. इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ लीडर भी कहा था.
जानिए कब है कामदा एकादशी, जानें इसका महत्व….
वहीं बात करें कार्तिक आर्यन की तो पंचनामा स्टार के किस्से आजकल काफी मशहूर हो रहे हें. खासकर लॉकडाउन में लोगों को पंचनामा स्टाइल में जागरुक करने के बाद से लोग तो लोग खुद पीएम मोदी ने भी कार्तिक के स्टाइल की तारीफ की थी.