
गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इन दोनों को जिला गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया। इस अस्पताल में कुल 4 करोना पॉजिटिव मरीज वार्ड मेंव भर्ती है।
गाजियाबाद में अब तक कोरोना के 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से दो लोग ठीक होकर अपने घर जा चुकें है. अब कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव है जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 22 और भेजे गए. इनकी रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देशभर में 21 दिन का लागू लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है. इसके बाद भी अन्य राज्यों में फंसे लोगों का पलायन जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया तो उम्मीद थी कि लोग इसमें अपना सहयोग देंगे लेकिन लोग अब भी पैदल ही घर की ओर चले जा रहे हैं.
हालत यह है कि पिछले तीन दिन में ही एक लाख से अधिक लोग उत्तर प्रदेश में पहुंचे हैं. इससे प्रदेश सरकार के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. हालात की गंभीरता को देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन लोगों को क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. इसमें लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं. इस लिस्ट को संबंधित जिले के जिलाधिकारी को दिया जा रहा है. लगातार ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है. ऐसे सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. जहां उनके रहने और खाने पीने की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है.