लॉकडाउन के दूसरे दिन सामने आया काला बाजारी का खेल, योगी ने लगाई क्लास

लखनऊ।  देश में हर जगह लॉकडाउन है जिस कारण राशन की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण राशन की दुकानों पर कालाबाजारी हो रही है। यूपी के सीएम ने फिलहाल सख्ती बरती है। इस काला बाजारी को रोकने के लिए सरकार तमाम तरह के हथकंड़े अपनाए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा।

योगी

उत्तर प्रदेश के गृह अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने यह भी बताया कि CM हेल्पलाइन के माध्यम से 30 हजार ग्राम प्रधानों से संपर्क करके बाहर से आने वालों की जानकारी मांगी गई है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिला और पुलिस के अधिकारी को मुख्यमंत्री ने जिले में ज्वॉइंट पेट्रोलिंग के आदेश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 18570 मोबाइल वैन और हाथ गाड़ी से लोगों को डोर टू डोर सप्लाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 लाख से भी ज्यादा फ़ूड पैकेट प्रदेश भर में बांटे गए हैं. 7 लाख लीटर दूध का वितरण आज किया गया है. 20 हजार गाड़ियों में 15 लाख लीटर दूध का वितरण सुनिश्चित करेंगे.

नींद न आने से हैं परेशान तो इन उपायों में है आपका समाधान, ध्यान ज़रुर दें!!

अवनीश अवस्थी ने बताया कि विधायक निधि कानून में संशोधन कर दिया गया है. अब कोई भी विधायक जिले स्तर पर अपनी निधि से बजट जिले स्तर पर दे सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कम्युनिटी किचन भी स्टार्ट करने का आदेश हो चुका है. पब्लिक एड्रस सिस्टम पर भी काम हो रहा है. जो लोग दूसरे प्रदेशों से पैदल आ रहे हैं, उनके लिए सभी जिला प्रशासन को आदेश किया गया है कि सम्बंधित जिला प्रशासन ऐसे लोगों के रहने और खाने का इंतज़ाम सुनिश्चित करेंगे.

LIVE TV