जानिए आपके सेहत के लिए बेहद जरुरी हैं धूप , इन बीमारियां से रहेंगे दूर…

अगर आप भी बंद कमरे में रहने के आदी हैं और धूप में जाने से कतराते हैं तो आज से ही यह आदत बदल डालिए। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे आपको बता रहे हैं कि हमारे लिए कितनी जरूरी है धूप की किरणें।

बतादें कि आमतौर पर यह धारणा है कि धूप में निकलेंगे तो काले हो जाएंगे, लेकिन सौंदर्य के प्रति ये चिंता सेहत को सर्वाधिक प्रभावित कर रही है। सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी हमारे शरीर को कई रोगों से दूर रखता है। शरीर में विटामिन डी की कमी से थकान, मांसपेशियों का कमजोर होने सहित कई बीमारियां हो सकती है।

तनाव व हड्डियों में दर्द –
LIVE TV