कोरोना वायरस के कारण खतरे में IPL 2020, जानें पूरी बात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण पहले से ही 15 अप्रैल तक निलंबित रहेगा। यह तारीख बढ़ती जा रही है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइसी मालिकों को कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दी गई। कोरोना के कारण यह मीटिंग स्थगित कर दी गई थी। पूरी दुनिया में 16000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।

IPL 2020

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘‘ सबसे पहले इंसानियत है. सब कुछ उसके बाद. अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं. आईपीएल नहीं होता है तो यही सही.’’ एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा, ‘‘इस समय कुछ भी बात करने का फायदा नहीं है. पूरे देश में लॉकडाउन है. हमारे सामने आईपीएल से भी अहम मसले हैं.’’

कोरोना वायरस की नवरात्री पर इस तरह से लगाएं अपने खाने की इच्छा पर लगाम

आठ टीमों की यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी जिसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया. वाडिया ने कहा, ‘‘मैं इस समय आईपीएल के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह अप्रासंगिक हो गया है. सबसे जरूरी इस समय के हालात है. यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है जिसमें हम इतने सारे लोगों की मदद के लिये लड़ रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं. हम अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं लेकिन अच्छे कदमों की तारीफ होनी चाहिये. भारत जैसे बड़े देश में सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है. यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है.’’

LIVE TV