पीएम का फूटा गुस्सा, पुलिस से दिखाई सख्ती
नई दिल्ली। कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. इसके कहर को रोकने के लिए भारत सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी. सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 397 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने 80 से अधिक शहरों को लॉकडाउन कर दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, दवाएं और आसरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 20 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के अनुरूप मदद तुरंत पहुंचाई जा सके.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़ी घोषणा की है. वह अपनी 2 महीने की तनख्वाह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देंगी. इसके तहत 1 महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष और 1 महीने की सलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी.
Coronavirus: वायरस से क्या हो जाएंगे आप दोबारा संक्रमित? ऐसे जरुरी सवालों के जानिए जवाब…
23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए. निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग नियमों का पालन करें.