
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां तक आंकड़े कल 245 वहीं आज आंकड़ों ने 300 पार कर गए हैं। कुल 22 लोगों का सफलतपूर्ण इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। 231 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां से कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं और एक मौत हुई है. इसके बाद केरल में 40 पुष्टि वाले मामलों के साथ स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से क्रमश: 26 और 24 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, हवाईअड्डे पर कम से कम 14,59,993 यात्रियों की जांच की गई.
काफी इंतजार के बाद आई इंसाफ की सुबह,तख्ते पर चढ़ते ही गिड़गिडाएं दरिंदे
दूसरी तरफ इटली में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 4032 पहुंच चुका है. यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या की बढञकर 47,021 हो चुकी है. इसके बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 5986 नए मामले भी सामने आए. इस समय इटली में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण संक्रमित मरीजों में 2655 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. कोरोना के कारण मौत के मामले में इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन से अधिक मौत इटली में हो चुकी हैं.