कोरोना वायरस महामारी घोषित, एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें, रोम, मिलान, सियोल के लिए उड़ान बंद

चीन से फैला कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर कोशिस कर रही है। कोरोना वायरस का असर देश की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर साफतौर पर दिखाई दी है। देश मेे हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं।

कोरोना वायरस

विमान कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक रोम इटली के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं मिलान इटली और साउथ कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी। सरकार की ओर से सभी पर्यटक वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।

बेटे के अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी , तभी कुछ हुआ ऐसा की चौंक गए लोग…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल में 8, दिल्ली और राजस्थान में संक्रमण के 1-1 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए 5 मामले और उत्तर प्रदेश के 9 लोग शामिल हैं, जिनमें बुधवार शाम तक संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

 

 

LIVE TV