पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर,  हत्या और लूट की कई वारदातों में था शामिल 

बरेली।  योगीराज में पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. ताजा मामला बरेली का है.  जहां कैंट थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान 15000 का इनामी बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया.

पुलिस मुठभेड़

बदमाश करन उर्फ छोटू पर सिपाही अनिरुद्ध की हत्या का आरोप था.  इसी के साथ ही करन पर कैंट थाने में 13 मुकदमे दर्ज हैं. कैंट के बभिया गांव का रहने वाले करन पर उस पर पुलिस मुठभेड़, लूट, चोरी, गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

सांसद ने अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा, डिप्टी सीएम से की अफसरों की शिकायत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की करन को पकड़ने 2013 में जब पुलिस गई थी तो इसने एक सिपाही अनिरुद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा करन कई बार पुलिस टीम पर हमला कर चुका था.  करन कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर था.

LIVE TV