600 शिक्षकों ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ छेड़ा आंदोलन, प्राथमिक विद्यालयों में नहीं हुई नियुक्ति

रिर्पोट- SURENDRA DHAKA

 

देहरादून- उत्तराखंड राज्य को शिक्षा हब के नाम से जाना जाता है लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता लगातार उत्तराखंड में घटती जा रही है. लगातार प्रदेश में धरने और प्रदर्शन दर्शाते हैं उत्तराखंड में शिक्षा के क्या हालात हैं.  राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायर से डी एल एड से  उत्तीर्ण द्वितीय बैच के शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आंदोलन

दरअसल, डी एल एड से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति  प्राथमिक विद्यालयों में होनी थी लेकिन अब तक इन शिक्षकों की नियुक्ति शासन स्तर पर लटकी हुई है जिसको लेकर 600 शिक्षकों ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. शिक्षकों की मानें, तो जल्द ही राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने उनके प्रति कोई निर्णय नहीं निकाला तो वो सरकार के खिलाफ सड़कों पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि वो जल्द ही आमरण अनशन से लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.

 

 

LIVE TV