डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने पर पीएम मोदी को किया धन्यवाद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत के दूसरे दिन भी काफी व्यस्त हैं। जब वह अमेरिका से निकले थे तो उन्होंने अमेरिकियों से वादा किया था वह जो भी डील करेेगे अपने देश का हित को ध्यान में रख कर करेंगे.
जाहिर है अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसी भी तरह की डील में भारतीयों का हित सर्वोपरि रखेंगे. ऐसे में देखना यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किस तरह की डील करते हैं. आज हैदराबाद हाउस में डेलीगेशन लेवल की बातचीत होनी है. इसके बाद रूजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास में गोलमेज सम्मेलन भी होना है.
बाजार में धमाल मचाने को तैयार OnePlus 8, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर होगी बिक्री
डोनाल्ड ट्रंप आज सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां औपचारिक रूप से उनका स्वागत होगा. वहां से वे सीधे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. वे वहां दो मिनट का मौन भी धारण करेंगे. विजिटर बुक में कमेंट करने के बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे, जहां दोनों देशों की डेलीगेशन लेवल की बातचीत होनी है. इस बातचीत के बाद साझा प्रेस ब्रीफिंग भी प्रस्तावित है. रात में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज भी दिया जाएगा.