सरकार का फैसला जीआईसी कांडीखाल में अतिथि शिक्षकों से रखे जाएंगे जरूरी विषयों के अध्यापक

REPORT-Balwant Rawat 

टिहरी।  थौलधार ब्लॉक के जीआईसी कांडीखाल में भवन निर्माण और मुख्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 18 फरवरी से अनशन कर रहे सत्ये सिंह रावत ने उत्तराखंड सिंचाई सलाहाकार/राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर के आश्वासन पर अनशन स्थगित कर लिया है। बताया कि अगले सप्ताह के स्कूल में अतिथि शिक्षकों की भर्ती कराई जाएगी।

जीआईसी कांडीखाल
पिछले तीन दिनों से जीआईसी कांडीखाल की समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठे सत्ये सिंह रावत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षक और स्कूलों की जीर्ण-शीर्ण हालात के चलते लोग सरकारी स्कूलों से अपने बच्चे निजी स्कूलों में भेज रहे हैं। कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाही नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। वीरवार को राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनकारी से वार्ता की।

उन्होंने सीईओ एसपी सेमवाल को फोन लगाकर समस्या से अगवत कराया। निर्देश दिए कि इन दिनों चल रही गेस्ट टीचर की भर्ती में जीआईसी कांडीखाल में गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन सहित तमाम महत्वपूर्ण विषयों की शिक्षत तैनात करें। कहा कि भवन का तुरंत आगणन तैयार किया जाए। जिसके बाद शासन से भवन के लिए पैसा दिलाया जाएगा। राज्यमंत्री के आश्वासन पर राणा ने अनशन स्थगित किया। तोमर ने उन्हें जूस पिलाया।

LIVE TV