पेट के रोगों के लिए अचूक औषधि है हरड़, पुराने से पुराना कब्ज होगा दूर
हरड़ का वैसे तो कई चीजों में उपयोग होता है। लेकिन हरड़ आपके शरीर के कई रोगों को भी दूर कर सकता है। कुछ लोग इसे माउथफ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। आइये जानते हैं हरड़ के नुस्खे जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।
हरड़ का काढ़ा त्वचा संबंधी एलर्जी में लाभकारी है।
हरड़ के फल को पानी में उबालकर काढ़ा बनाए और इसका सेवन दिन मे दो बार करें इससे आपको एलर्जी में जल्द आराम मिलता है।
हरड़ के नुस्खे
मुंह में सूजन होने पर हरड़ के गरार करने से फायदा मिलता है।
हरड़ का लेप भी फायदे मंद होता है।
हरड़ का चूर्ण दांतो के लिए फायदेमंद है।
हरड़ का इस्तेमाल बाल काले करने के लिए भी होता है
हरड़ को नारियल तेल के साथ इस्तेमाल करने पर यह बालों को और चमकाता हैं।
हरड़ को कब्ज़ को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
हरड़ पुराने से पुराने कब्ज के लिए रामबाण औषधि है । यह पेट की गैस के लिए भी फायदेमंद है।