
Report-सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती
26 वर्षीय विवाहिता महिला की फांसी के फंदे से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने 302 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।
मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरौली के ककरा गांव की है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय विवाहिता सूफिय का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
बेटी की मौत की ख़बर जब मायके पक्ष को दी गयी तो बेटी के ससुराल पहुंचे, मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतिका के परिजनों ने बताया कि आये दिन घर मे झगड़े लड़ाई होते रहते थे.
CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी पुलिस, पार्क में धरने की दी इजाज़त
जिसके चलते ससुराल वाले सूफिया को प्रताड़ना दिया करते थे। मृतिका की मां ने बताया कि बेटी ने सुबह झगड़े की बात बताते हुए फोन कर के उन्हें बुलाया था.
इस से पहले की मायके वाले सूफिया के घर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालाकि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।