
रिपोर्ट:-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
बीती 11 जनवरी शहर के कटघर थाना क्षेत्र में काशीपुर तिराहे पर अज्ञात बदमाशों ने टाइल्स के शो रूम में डकैती डाली थी। इस घटना में सब उस समय हैरान रह गये थे. जब पुलिस के सामने बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। मोर्चा लेने के बजाय पुलिस टीम वहां से भाग खड़ी हुई थी।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।
11 जनवरी की रात काशीपुर तिराहे स्थित मास्टर टाइल्स शो रूम में डकैती डाली थी, डकैतों ने यहां से बंधक बनाकर तीस हजार रूपए नगद लूट लिए थे, यही नहीं पुलिस टीम के सामने आरोपी फायर करते हुए फरार हुए थे।जिसमें पुलिस की खासा किरकिरी भी हुई थी।
घरेलू कलह के चलते रेलवे कर्मी ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
क्यूंकि पहले पुलिस ने इस मामले को चोरी में दर्ज किया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने इसे डकैती में बदला! एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के मुताबिक गिरफ्त में आये शाहजहांपुर निवासी दीपचंद,भारत,बृजपाल, सुनीता और हाथरस निवासी अशोक हैं।
ये लोग घटना से पहले घटनास्थल की रेकी करते थे, दिन में इनके साथ महिला भी रहती थी, ताकि कोई इन पर शक न कर सके। फ़िलहाल इनसे पूछताछ में इन्होने और भी घटनाओं को कुबूला है।