घरेलू कलह के चलते रेलवे कर्मी ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में घरेलू कलह के चलते रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मामला थाना बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद का है.

लगाई फांसी

बताया जा रहा है नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद के निवासी रतीराम रेलवे के रिटायर कर्मचारी थे. जो कि लंबे समय से शराब पी रहे थे. शराब पीने को लेकर घर में क्लेश होता था. रोजाना रतीराम फांसी लगाकर मर जाने की परिवार को धमकी देते थे.

आज भी  रोजाना की तरह परिवार को फांसी की धमकी दी और घरेलू क्लेश से तंग आकर अपने घर के ऊपर बने कमरे में कुंडे में कपड़ा डालकर फांसी लगा दी.

माघ मेले में आई खाना बनाने की आधुनिक मशीनें, मशीन एक बार में निकालती है 10 हज़ार पूड़ी

जब परिजनों ने रतीराम को फंदे पर झूलते हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है,,

LIVE TV