
सैमसंग ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 Lite लांच कर दिया है. आज से ही इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन की खरीददारी पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने जनवरी की शुरुआत में लांच किया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ग्राहकों को note 10 की तरह S-पेन की खूबी देखने को मिलेगी.

जानिए इसकी अन्य खूबियाँ-
Samsung Galaxy Note 10 Lite की खूबियों की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड है। इस फोन में 7 नैनोमीटर का प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है।
साथ में इस फोन में यूजर्स को S-पेन स्टाइलस भी मिलेगा जिससे इस फोन को बेहतर कमांड दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही इस फोन में ग्राहकों को अन्य बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
12 मेगा पिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप-
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें तीनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें से एक लेंस वाइड एंगल है और एक लेंस टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग की स्मार्ट टीवी के साथ अब इन डिवाइसेज में भी चलेगा नेटफ्लिक्स…
बैटरी –
इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
कीमत –
इस फोन को दो रैम वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, जिसमें एक 6 जीबी रैम और दूसरा 8 जीबी रैम का वेरिएंट है। वहीं, कंपनी ने पहले वेरिएंट की 38,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की 40,999 रुपये कीमत रखी है।



