सैमसंग की स्मार्ट टीवी के साथ अब इन डिवाइसेज में भी चलेगा नेटफ्लिक्स…

आज के समय में लोग टीवी कम और अपने स्मार्टफोन में ही ऑनलाइन मूवीज और सीरियल देखना जायदा पसंद करते हैं। वहीं आज के समय में वेब सीरीज का दौर चल रहा हैं। अधिकतर लोग वेब सीरीज देख रहे हैं।

 

खबरों की माने तो दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स (Netflix ) दिसंबर की शुरुआत में कुछ डिवाइस पर स्ट्रीमिंग सेवा बंद करने जा रही है। इन डिवाइसेज में कुछ स्मार्ट टीवी और मीडिया प्लेयर शामिल हैं। जहां इस डिवाइस में कुछ तकनीकी कमियों के चलते नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग संभव नहीं हो पाएगी।

रिसर्च में आया सच सामने , फेसबुक की फर्जी खबरों को पहचानना नहीं हैं बिलकुल भी आसान…

वहीं साल 2010 और 2011 में बने सैमसंग के स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स काम नहीं करेगा। इसके अलावा, रोकू कंपनी के कई मीडिया प्लेयर भी नेटफ्लिक्स एप को सपोर्ट नहीं करेंगे। इनमें रोकू 200सी, रोकू 2050एक्स, रोकू 2100 एक्स, रोकू एचडी, रोकू एसडी, रोकू एक्सडी और रोकू एक्सआर मीडिया प्लेयर शामिल हैं।

दरअसल सैमसंग के इन टीवी में पहले से मौजूद नेटफ्लिक्स एप काम नहीं करेगा, लेकिन कुछ अन्य तरीकों की मदद से इन पर भी नेटफ्लिक्स स्ट्रीम किया जा सकेगा। बता दें कि, अमेजन फायर टीवी स्टिक और एपल टीवी जैसे डिवाइस का इस्तेमाल कर इन टीवी में भी नेटफ्लिक्स को चलाया जा सकेगा।

LIVE TV