गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए फर्रुखाबाद से कन्नौज निकली ‘गंगा यात्रा’

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रूखाबाद-गंगा को अविरल और निर्मल बनाने को निकाली जा रही गंगा यात्रा गुरुवार को फर्रुखाबाद से कन्नौज के लिए रवाना हो गई. पांचाल घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन कर यज्ञ संपन्न कराया गया. जगह-जगह आरती व पुष्प वर्षा कर गंगा यात्रा का स्वागत किया गया. गंगा यात्रा यात्रा के माध्यम से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का आह्वान किया गया।

वीओ-पांचाल घाट के गंगा तट पर सुबह से हवन पूजन शुरू हो गया. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत आलाधिकारियों ने दूध चढ़ाकर गंगा पूजन किया. गंगा मैया के उद्घोष से पूरा गंगा तट गूंज उठा।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ गंगा यात्रा रवाना हुई. गंगा प्रहरी,विद्यार्थियों व लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया.प्रदेश सरकार के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए गंगा को प्रदूषित होने से बचाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदियों को बचाने के लिए कदम बढ़ाया है।

जिसमें सबको एक साथ होकर गंगा को अविरल बनाने के लिए प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यात्रा का एक ही उद्देश्य है कि नदियों के साथ-साथ हमारे गांव भी स्वच्छ रहे. तटवर्ती इलाकों में केमिकलयुक्त खेती बंद हो, सभी किसान आर्गेनिक खेती करें साथ ही इतनी संख्या में पेड़-पौधे रहे कि सर्वत्र हरियाली का साम्राज्य हो.फर्रुखाबाद से गंगा यात्रा कन्नौज के लिए रवाना हो गई।

फिर चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, बंद की गईं 15 नॉन पैरामेडिकल सेवाएं

सांसद का यात्रा में शामिल न होना चर्चा का विषयः सांसद मुकेश राजपूत और सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी का गंगा यात्रा में शामिल न होना यात्रा में चर्चा का विषय बना रहा है.उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय वन राज्यमंत्री का प्रोग्राम हुआ निरस्तः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय पर्यावरण वन व मौसम परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री बुलबुल सुप्रीयो को गंगा यात्रा में शामिल होने गुरुवार को फर्रुखाबाद आना था.लेकिन किसी कारणवंश उनका प्रोग्राम निरस्त हो गया।

LIVE TV