फिर चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, बंद की गईं 15 नॉन पैरामेडिकल सेवाएं

REPORT-ANSHUL JAIN

बदायूं-बदायूं के जिला अस्पताल से 15 नॉन पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर दी गई। 15 स्टाफ की सेवाएं समाप्त होने से जिला अस्पताल की व्यवस्था भी चरमरा गई है।

बदायूं के जिला अस्पताल में नम्बर 2015 को 63 कर्मचारियों की UPHSSP से तैनात की गई थी। इसमें 15 कर्मचारी नॉन पैरामेडिकल स्टाफ में आते हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी अच्छी हो गई थी।

अब UPHSSP ने पैरामेडिकल स्टाफ को एनएचएम में समायोजित करवा दिया जबकि 15 नॉन पैरामेडिकल स्टाफ के समायोजन से इंकार करते हुए सेवाएं समाप्त कर दी है। जिससे जिला अस्पताल की व्यवस्था भी लड़खड़ाने लगी है।

हमीरपुर में ससुरालीजनों ने दामाद को उतारा मौत के घाट, दोस्त ने भागकर बचाई जान

मामले जिला अस्पताल के सीएमएस नव बताया कि उन्होंने ने उच्च अधिकारियों से बात भी लेकिन उन्होंने साफ मना कर नॉन पैरामेडिकल स्टाफ को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 15 कर्मचारियों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि 15 कर्मचारियों के हटाये जाने से जिला अस्पताल की व्यवस्था भी बिगड़ रही हैं।

LIVE TV