
रिपोर्ट- अनिल वर्मा
लक्सर। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने लक्सर में चल रहे रेलवे के निर्माणाधीन कामों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें की मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश अपनी स्पेशल ट्रेन से लक्सर पहुंचे साथ ही उन्होंने लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस व निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म व अंडरपास की जगह का निरीक्षण भी किया।
वही स्थानीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम से मुलाकात की। तथा लक्सर में अंडर पास मार्ग समेत रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को उनके सामने रखा। जिस पर डीआरएम द्वारा सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
हमीरपुर में जिलाधिकारी ने पकड़ा अवैध खनन, पट्टेधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने लक्सर में अंडर पास रेल मार्ग के निर्माण और कुंभ मेले के दौरान बाईपास से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का लक्सर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की। जिस पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन डी आर एम द्वारा दिया गया।