
REPORT:-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR
यूूपी के हमीरपुर में जिलाधिकारी के आदेश के बाद अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने पतयोरा 31/8 खदान में छापेमारी करते हुए बड़ी कार्यवाही की है, मौके में मिली प्रतिबंधित 3 पोकलैंड मसीनो को सीज करते हुए पट्टेधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद खनिज इंस्पेक्टर और एसडीएम खदान की नाप जोक में लग गए है।
मामला हमीरपुर ज़िले की पतयोरा खण्ड संख्या31/ 8 नम्बर का है , इस खदान से बराबर माननीय न्यायालय से प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन के द्वारा खनन कार्य मे प्रयोग होने की खबरे आ रही थी. जिस पर डीएम ने शिकंजा कसा है. गोपनीय सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है और मौके से तीन पोकलैंड मशीने बरामद हुई.
दबंग ने युवती से छेड़खानी के बाद युवती को फांसी पर लटकाने का किया प्रयास
मौके पर पहुचे SDM सदर , एडीएम , व अपर पुलिस अधीक्षक ने मशीनों को सीज़ करने के आदेश दिए है. साथ ही खदान संचालक पर भी मुकदमा दर्ज करवाया है।वही इस कार्यवाही ने अवैध खनन करने वाले माफ़ियायाओ में हड़कंप का माहौल है।