प्रशासन की लापवाही से परेशान किसानों ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग

REPORT-SACHIN TYAGI

बागपत- प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रैवये से क्षुब्ध होकर बावली गांव के तीन किसानों ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग कर डाली है। उनकी इस घोषणा से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बावली गांव के किसानों अभिलाष तोमर, जोगेंद्र, इंद्रपाल सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैया से क्षुब्द होकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इन किसनों ने बड़ौत तहसील पहुँचकर समस्या के समाधान कराने की मांग तहसीलदार से की।

किसानों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने अभद्रता करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। किसानों का कहना था कि बावली गांव स्थित खेत में जाने के रास्ते को दबंगों ने कब्जा रखा है जिससे वह अपने खेत में नहीं जा पा रहे हैं। रास्ता बंद किए जाने से न तो अपने खेत में खड़े गन्ने को चीनी मिल में डाल पा रहे हैं और ना ही गेहूं की बुवाई कर पा रहे हैं।

शर्मसारः पति के कहने पर सपेरों महिला को सांप से कटवाया, हालत गंभीर

इस संबंध में उन्होंने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है मगर प्रभावी कार्रवाई ना होने से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। किसानों का आरोप था कि चकरोड को कब्जामुक्त कराने का हल्का कार्य भी किया गया, लेकिन उसे अधर में छोड़ दिया गया। किसानों ने अधिकारियों पर दूसरे पक्ष से पैसा लेकर कार्य ना करने भी आरोप लगाया।

LIVE TV